➡️ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (last date) – 06 Octomer 2019
➡️ चयन का आधार – लिखित परीक्षा (रिटन एग्जाम) के साथ लोकल लैंग्वेज (भाषा) टेस्ट (test) में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अभ्यार्थी को चुना जाएगा।
➡️ ऑनलाइन (online) परीक्षा का आयोजन – 23 october 2019
➡️ योग्यता – एक वर्षीय (one year) अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (विवि) या संस्थान से स्नातक (B. A) होना अनिवार्य है। न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 31 अगस्त (August) 2019 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट होगी।
➡️ पदों का वर्गीकरण –
कुल पद – 700
हरियाणा – 150
पंजाब – 400
हिमाचल प्रदेश – 150
➡️ पदों का बंटवारा वर्ग बार –
SC – 181
ST – 6
OBC – 154
EWS – 40
UR – 289
➡️ परीक्षा का पैटर्न –
कुल 100 प्रश्न,प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
General/Financial Awareness – 25 प्रश्न
English – 25 प्रश्न
Quantitative Aptitude – 25 प्रश्न
Reasoning Ability & Computer Aptitude – 25 प्रश्न
विज्ञप्ति के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए विभाग की अधिकारिक वेबसाइट देखें।
विभाग की ओरिजिनल वेबसाइट का लिंक नीचे दे रखा है।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://www.sbi.co.in/careers/ongoing-recruitment.html