1. निम्नलिखित में से कौनसा वाद्य आम की लकड़ी से बना ढप के लघु आकार का ताल वाद्य है?
(1) डैरू
(2) धौंसा
(3) तासा
(4) खंजरी
उत्तर – 4
2. निम्न में से कौनसा वाद्य घन वाद्य है?
(1)झालर, घड़ा
(2) घुघरू, लेजिम
(3) घुरालियौ, रमझोल
(4) उपरोक्त सभी
उत्तर – 4
3. किस सुषिर वाद्य का अन्य नाम नफीरी है?
(1) शहनाई
(2) अलगोजा
(3) बाँसुरी
(4) सुरनाई
उत्तर -1
4. पीतल से बने किस सुषिर वाद्य को रणभेरी भी कहते हैं?
(1) संतूर
(2) करणा
(3) भंगल
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 3
5. ‘हेला ख्याल दंगल’ राजस्थान के किस जिले में प्रसिद्ध है?
(1) दौसा
(2) जयपुर
(3) बीकानेर
(4) पाली
उत्तर – 1
6. किस वाद्य का सम्बन्ध नारद जी से जोड़ा गया है?
(1) सारंगी
(2) रावणहत्था
(3) इकतारा
(4) जन्तर
उत्तर – 3
7. अलवर एवं टोंक क्षेत्र में बजाया जाने वाला मेवों के भाटों का प्रमुख वाद्य है-
(1) रबाज
(2) गूजरी
(3) रबाब
(4) चिकारा
उत्तर – 3
8. लंगा जाति द्वारा सतारा एवं मुरला की संगत में बजाया जाने वाला एक तत्
वाद्य है?
(1) नफीरी
(2) गूजरी
(3) सुरिंदा
(4) मशक
उत्तर – 3
9. मेवाड़ के रावल और भाट जाति के लोग रम्मतों में मुख्यत: क्या बजाते हैं?
(1) बाँसुरी
(2) रावणहत्था
(3) शहनाई
(4) रबाब
उत्तर – 4
10. निम्नलिखित में से कौनसा तत् वाद्य नहीं है?
(1) रावणहत्था
(2) नौबत
(3) सारंगी
(4) जन्तर
उत्तर -2
11. निम्नलिखित में से कौनसा वाद्य एक घन वाद्य है?
(1) थाली
(2) करताल
(3) घण्टा
(4) उक्त सभी
उत्तर – 4
12. हाड़ौती और ढूंढाड़ क्षेत्र में मेलों के अवसर पर अल्गोजा, ढोलक और मंजीरे के साथ गाए जाने वाला लोकगीत है?
(1) पंछीड़ा
(2) कलाली
(3) मोरिया
(4) चिरमी
उत्तर – 4
13. तत् वाद्य तन्दूरा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है?
(1) तम्बूरा
(2) वेणों
(3) सारंगी
(4) सभी
उत्तर -4