Hello friends मैं आपका दोस्त G R Choudhury आज की पोस्ट बहुत ही रोचक व फैक्ट्स है। दोस्तों आज की पोस्ट में आपके लिए Current Affairs IN Hindi 2021 ( करंट अफेयर्स इन हिंदी 2021) के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आया हूं । ये सभी प्रश्न राजस्थान की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं ( RAS,SI, Rajasthan police, patwari, vanpal, ग्राम सेवक,जल प्रेहरी) के लिए महत्वपूर्ण है।
1. म्यांमार के सैन्य नेताओं पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा किस देश ने की – अमेरिका देश ने।
2. ब्लूमबर्ग इन्नोवेशन इंडेक्स 2021 में भारत की स्थिति क्या है – 50 वीं
पहली रैंक दक्षिण कोरिया
3. न्यू स्टार्ट संधि ( परमाणु आयुध समझौता ) किन देशों के बीच है? अमेरिका और रूस के मध्य ।
4. भ्रष्टाचार बोध सूचकांक 2020 में प्रथम स्थान कौन सा देश का है – डेनमार्क व न्युजीलैंड संयुक्त रूप से (सबसे ईमानदार राष्ट्र )
भारत की 86 वीं रैंक
5. जर्मनी की गैर सरकारी संगठन जर्मनवॉच द्वारा जारी वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक 2021 में भारत का स्थान कौन सा है- 7 वां
6. जलवायु परिवर्तन पर लोगों के विचार जानने के लिए विश्व का सबसे बड़े सर्वेक्षण का नाम क्या है -पीपुल्स क्लाइमेंट वोट
7. हाल ही में किस देश के सर्वोच्च न्यायालय ने भंग संसद को बहाल किया है – नेपाल
8. भारत द्वारा अफ्रीका के किस देश के साथ पहला व्यापक आर्थिक सहयोग और साझेदारी समझौता किया है – मॉरीशस के साथ।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ।
9. विश्व के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली बार पिंक गेंद से टेस्ट मैच किनके बीच खेला गया – भारत व इंग्लैंड के बीच
10. इंद्रधनुष अभियान की शुरुआत कब हुई – 2014
Current Affairs in Hindi pdf 2021
वन लाइनर टॉप प्रश्न, All India exam gk, current classes
11. विश्व बैंक द्वारा जारी सड़क दुर्घटना रिपोर्ट में सर्वाधिक के सड़क दुर्घटना किस देश में होती है – भारत में 11%
12. फरवरी में जारी वर्ष 2020 – 21 के लिए मुख्य फसलों के उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार कुल खाद्यान्न उत्पादन कितना – 303.34 मिलियन टन
13.श्रीमती निर्मला सीतारमन द्वारा जारी भारत का पहला डिजिटल बजट कितने स्तंभों पर आधारित है – 6
14. भारत के इतिहास में पहली डिजिटल जनगणना के लिए कितने करोड रुपए आवंटित हुए हैं – 3768 करोड़
15. वित्त वर्ष 2021 में भारत की वास्तविक जीडीपी की विकास दर तथा संकेतिक जीडीपी की विकास दर कितना प्रतिशत रहेगी – क्रमशः 11.0% व 15.4%
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद सर्वाधिक।
16. राजस्थान में किस शहर को भारत में फिनेटिक्स सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है – जयपुर
17. युद्धाभ्यास 20 किन देशों के बीच आयोजित होता है – भारत और अमेरिका के बीच, 2021 का युद्ध अभ्यास बीकानेर जिले के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित हुआ।
इस युद्ध अभ्यास की शुरुआत 2004 में हुई।
18. 11 वां राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव कहां आयोजित हुआ – पश्चिम बंगाल के कुच बिहार में
19. आकांक्षा अरोड़ा कौन है – संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद के लिए दावेदारी पेश करने वाली पहली महिला।
20. भारत के किस टेनिस खिलाड़ी को भारतीय टेनिस के पिता के रूप में जाना जाता था जिनका हाल ही में निधन हुआ है- अख्तर अली
करंट अफेयर्स इन हिंदी 2021
21. संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद की सलाहकार समिति के अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं-
अजय मल्होत्रा
22. एशियाई क्रिकेट परिषद के सबसे युवा अध्यक्ष कौन बने हैं – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जयशाह
23. इटली के वर्तमान में प्रधानमंत्री जिन्हें सुपर मारियो के नाम से जाना जाता है- मारियो द्रागी
24. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के नए अध्यक्ष कौन बने हैं- विजय सांपला
25. अंकिता रैना का संबंध किस खेल से है- लॉन टेनिस
27. आईसीसी द्वारा पहली बार महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के रुप में कौन सा पुरस्कार शुरू किया है – प्लेयर ऑफ द मंथ , यह पुरस्कार पाने वाले पहले खिलाड़ी ऋषभ पंत बने हैं।
28. हरियाणा के पंचकुला में 82 सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप मैं मनिका बत्रा ने किस खिलाड़ी को हराकर महिला वर्ग का खिताब जीता – रीथ रिशिता
29. सैद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 किसने जीता – तमिलनाडु ने बड़ौदा को हराकर जीता।
30. ऑस्ट्रेलिया ओपन 2021
महिला वर्ग का खिताब जापान की नाओमी ओसाका ने अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी को हराकर जीता।
पुरुष वर्ग का खिताब सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर जीता।
current Affairs in Hindi pdf download
आभूषण, पैर के आभूषण, शॉर्ट ट्रिक, Current classes
[…] Current Affairs in Hindi 2021 […]