उत्तर – केरल राज्य सरकार में।
18 से 24 नवंबर तक एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है।
➡️ मत्स्य कारा भरोसा योजना किस राज्य सरकार ने लॉन्च की है?
उत्तर – आंध्र प्रदेश राज्य सरकार।
➡️ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने किसके साथ मिलकर दक्षिण एशिया सुरक्षा शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया है?
उत्तर – फेसबुक के साथ।
➡️ भारत में अपना पहला डे नाइट टेस्ट मैच किसके साथ खेला है?
उत्तर – बांग्लादेश के साथ। भारत ने बांग्लादेश के साथ ईडेन गार्डन स्टेडियम पर पहला डे नाइट टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से खेला है। पाकिस्तान एशिया की पहली ऐसी टीम है जिसने पहला डे नाइट टेस्ट मैच खेला। डे नाइट टेस्ट मैच में अर्ध शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाा के स्टीव स्मिथ है तथा डे नाइट टेस्ट मैच में शतक, दोहरा शतक व तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज पाकिस्तान के अजहर अली है।
➡️ केंद्रीय कैबिनेट ने लेह में राष्ट्रीय सोवा रिग्पा संस्थान की स्थापना को मंजूरी दी है। यह सोवा रिग्पा क्या है?
उत्तर – प्राचीन तिब्बती औषधि प्रणाली।
➡️ ग्लोबल टेररिज्म सूचकांक 2019
उत्तर – इस सूचकांक में कुल 163 देश शामिल है जिसमें आंतकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित अफगानिस्तान देश है तथा भारत इस सूचकांक में आंतकवाद से प्रभावित देशों में सातवें स्थान पर है।
➡️ माइक्रोसॉफ्ट ने स्कूलों में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए क्या लांच किया है?
उत्तर – k-2 एजुकेशन ट्रांसफॉरमेशन फ्रेमवर्क।
➡️ भारत किस देश से 13MK45 निवेल्स गन खरीदेगा?
उत्तर – अमेरिका।
➡️ स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पुरस्कार 2019
उत्तर – तमिलनाडु इसमें शीर्ष पर रहा है।
➡️ वर्चुअल क्लास परियोजना किस राज्य सरकार ने लॉन्च की है?
उत्तर – उत्तराखंड राज्य सरकार।
➡️ थर्ड अंपायर rf-pcr मशीनें स्थापित करने वाला भारत का पहला से कौन सा बना है?
उत्तर – कोलकाता।