Q. 2 हाल ही में दक्षिणी एशिया की पहली क्रॉस बॉर्डर पाइपलाइन किन देशों के बीच शुरू होगी?
उत्तर – भारत और नेपाल के बीच।
Q. 3 वर्तमान में एमएसएमई की ऋण क्षमता में कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर रहा है?
उत्तर – गुजरात राज्य।
Q. 4 हाल ही में रसेल ई हॉग का निधन हुआ है। वह कंपनी के पूर्व सीईओ थे?
उत्तर – मास्टर कार्ड कंपनी के।
Q. 5 भारत में के उपाध्यक्ष कौन बने हैं?
उत्तर – अभिषेक शर्मा।
Q. 6 हाल ही में एनएसजी सुविधा का उद्घाटन किसने किया है?
उत्तर – डॉ हर्षवर्धन ने।
Q. 7 भारत का पहला स्पेस टेक पार्क कहां स्थापित किया गया है?
उत्तर – केरल राज्य में।
Q. 8 हाल ही में आईएसएसएफ जूनियर विश्वकप में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर कौन सा पदक जीता हैं?
उत्तर – स्वर्ण पदक।
Q. 9 हाल ही में किस बैंक ने मनी बैंक क्रेडिट कार्ड लांच किया है?
उत्तर – एचडीएफसी बैंक।
Q. 10 कौन से बैंक में insta biz बैंकिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
उत्तर – आईसीआईसीआई बैंक।
Q. 11 हाल ही में किस राज्य के स्कूलों में हैप्पीनेस से शुरू हुआ है?
उत्तर – दिल्ली राज्य की सभी सरकारी स्कूलों में।