Q. 1 19वां एससीओ (SCO) शिखर सम्मेलन कहां शुरू हुआ है?
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में 19 वां SCO शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है।
SCO = शंघाई सहयोग संगठन।
SCO का मुख्यालय = बीजिंग में।
इस सम्मेलन में भारत की ओर से प्रधानमंत्री (pm) नरेंद्र मोदी (modi) ने भाग लिया।
Q. 2 हाल ही में रेलवे अनुसंधान के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है?
थाईलैंड देश के साथ।
Q. 3 वर्तमान में फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीटों की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है?
फुटबॉलर लियोन मेसी।
इस सूची में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने जगह बनाई है। कोहली को 100 वां स्थान मिला।
Q. 4 प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने संन्यास की घोषणा कर दी है । यह किस देश के खिलाड़ी हैं?
मलेशिया देश के।
Q. 5 वर्तमान में राजनाथ सिंह सूर्य का निधन हुआ है, वह क्या थे?
प्रसिद्ध पत्रकार।
Q. 6 वर्तमान में साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है?
फिनलैंड देश के साथ।
Q. 7 वर्तमान में आई रिपोर्ट के अनुसार भारत में दुनिया के कितने प्रतिशत लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं?
12 प्रतिशत (%)
चीन में दुनिया (world) के 21% लोग (people) इंटरनेट का उपयोग करते हैं।
अमेरिका में दुनिया के 8% लोग इंटरनेट (net) का उपयोग (use) करते हैं।
Q. 8 सीनियर एशियाई जिम्नास्टिक चैंपियनशिप कहां आयोजित की जाएगी?
मंगोलिया में।
Q. 9 वर्तमान में यूनिसेफ द्वारा किसे मानवतावादी पुरस्कार से सम्मानित किया है?
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को।
Q. 10 कजाकिस्तान के नए राष्ट्रपति कौन बने हैं?
कासिम जोमार्ट टोकायव।
Q. 11 कौनसे विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने असम के धनी मेंढक की नई प्रजाति होती है?
दिल्ली विश्वविद्यालय (विवि) के वैज्ञानिकों ने एसानी (asani) नामक मेढक प्रजाति खोजी है।
Q. 12 भारत ने टेक्नोलॉजिकल डेमोंस्ट्रेटर मिसाइल व्हीकल का सफलतापूर्वक परीक्षण कहां किया है?
उड़ीसा के एपीजे (A.P.J)अब्दुल कलाम दीप (deep) से परीक्षण किया है।
यह परीक्षण डीआरडीओ (drdo) द्वारा किया गया।
यह एक मानवरहित स्क्रेम जेट (jet) विमान है।
Q. 13 अमिताव घोष को कौन से नंबर का ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है?
54 वा ज्ञानपीठ पुरस्कार ।
अमिताव घोष (amitav ghosh) पहले ऐसे अंग्रेजी (eng.) साहित्यकार हैं जिन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है।
Q. 14 16 वां एशियाई मीडिया शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ है?
Q. 15 केंद्र सरकार ने किस वर्ष तक देश के सभी घरों को स्वच्छ पेयजल पाइप लाइन के सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है?
2024 तक।
Q. 16 ब्रांड एनालिटिक्स फर्म टी आर ए द्वारा जारी रिपोर्ट में भारत में सबसे भरोसेमंद ब्रांड की सूची में पहले स्थान पर कौन सा ब्रांड है?
इलेक्ट्रॉनिक कंपनी डेल (dell) ।
चमकी बुखार ।