Q. 1 हाल ही में जम्मू कश्मीर से कौन सा अनुच्छेद हटाया गया है?
उत्तर – अनुच्छेद 370 (2), (3) व अनुच्छेद 35 ए।
currentclasses |
Q. 2 भारत में कितने राज्य व केंद्र शासित प्रदेश है?
उत्तर – 28 राज्य व 9 केन्द्र शासित प्रदेश ।
Q. 3 वर्तमान में चल रहे सर्वे के अनुसार केनाइन डिस्पेंसर वायरस के कारण कौन सी प्रजाति संकट में है?
उत्तर – बाघ प्रजाति।
Q. 4 डीआरडीओ की QRSAM मिसाइल –
उत्तर – डीआरडीओ तथा भेल की संयुक्त स्वदेशी QRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण उड़ीसा के चांदीपुर से किया गया। यह मिसाइल सतह से हवा में मार करने वाली है।
Q. 5 अहमद अदीब किस देश के पूर्व राष्ट्रपति है जिनको भारत में प्रवेश ना देकर वापस अपने देश भेज दिया गया है?
उत्तर – मालदीव।
Q. 6 इसरो ने किस शहर में स्पेस सिचुएशनल अवेयरनेस कंट्रोल सेंटर की स्थापना की है?
उत्तर – बेंगलुरु में।
Q. 7 हाल ही में आरबीआई ने सार्वजनिक क्षेत्र के 7 बैंकों पर सामूहिक रूप से कितने करोड रुपए का जुर्माना लगाया है?
उत्तर – 11 करोड रुपए का।
Q. 8 एचएसबीसी ने किसे अपना नया एमडी और सीईओ चुना है?
उत्तर – नोएल क्वीन।
Q. 9 कांति भट्ट का हाल ही में निधन हुआ है उनका संबंध किस कार्य क्षेत्र से है?
उत्तर – पत्रकारिता।
Q. 10 जेट संचालित होवर बोर्ड पर इंग्लिश चैनल पार करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति कौन बने हैं?
उत्तर – फ्रैंकी जेपाटा।
Q. 11 बैंकॉक में आयोजित दसवीं मेकांग गंगा सहयोग बैठक में भारत का नेतृत्व किसने किया है?
उत्तर – एस जयशंकर।
Q. 12 धारा 370 को खत्म करने के लिए राज्य सभा में प्रस्ताव किसने पेश किया?
उत्तर – अमित शाह।
Q. 13 लुइस हेमिल्टन ने कितनी बार हेगेरियन ग्रां पी जीत ली है?
उत्तर – 2019 के हेगेरियन ग्रां प्री के साथ ही 7 बार यह टूर्नामेंट जीत लिया है।
Q. 14 प्रौद्योगिकी एक्सपो का उद्घाटन कहां हुआ है?
उत्तर – आईआईटी दिल्ली में।
Q. 15 आरबीआई ने एसबीआई पर कितना जुर्माना लगाया है?
उत्तर – 50 लाख रुपए का।
Q. 16 स्कू न्यूज़ ग्लोबल एजुकेटर्स फर्स्ट की मेजबानी कौन सा शहर करेगा?
उत्तर – उदयपुर।
Q. 17 आठवीं आर सी ई पी की बैठक कहां आयोजित हुई है?
उत्तर – चीन में।
Q. 18 विनेश फोगाट ने पोलैंड ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में कौन सा पदक जीता है?
उत्तर – स्वर्ण पदक।
Q. 19 महिला ब्रिटिश ओपन 2019 का खिताब किसने जीता है?
उत्तर – जापान की हिनाको शिबुनो।