Q. 1 हाल ही में विश्व दुग्ध (दुध) दिवस/day कब मनाया गया है?
01 जून को
Q. 2 वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र के उप कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे चुना गया है?
श्रीमती अनीता भाटिया
Q. 3 भारत सरकार ने किस नए मंत्रालय का गठन किया है?
जल शक्ति(water power) मंत्रालय। इस मंत्रालय का मंत्री श्रीमान गजेंद्र सिंह(gajendra singh) शेखावत को बनाया गया है जो जोधपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद बने हैं।
इस मंत्रालय का गठन जल (water) संसाधन मंत्रालय और पेयजल(waterpalant) एवं स्वच्छता मंत्रालय का विलय करके बनाया है।
Q. 4 कैबिनेट ने 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद छोटे कारोबारियों को कितने रुपए प्रति महीने पेंशन देने की घोषणा की है?
₹3000
इसमें वही कारोबारी पात्र होगा, जो सरकार(govt.) को जीएसटी(GST) देता है।
Q. 5 हाल ही में गठित 17 वीं लोकसभा का प्रथम सत्र कब से आरंभ होगा?
जून, 17 स
Q. 6 वित्तीय साक्षरता सप्ताह कब मनाया जायेगा?
03, june se
Q. 7 कौन से राज्य ने फीस माफी योजना के तहत पिता की वार्षिक आय सीमा को ₹200000 तक बढ़ाया है।
असम
Q. 8 वर्तमान में दसवां राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव कहां आयोजित किया गया है
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में
Q. 9 हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2017 18 में प्रति व्यक्ति आय में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
10%
Q. 10 किस राज्य सरकार ने E सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया है?
31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार ने ई (E) सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया।
Q. 11 वर्तमान में कस्तूरीरंगन समिति ने नई मसौदा शिक्षा नीति किसे प्रस्तुत की है?
मानव(human) संसाधन एवं विकास मंत्रालय के मंत्री रमेश(Remesh) पोखरियाल निशंक को।
Q. 12 किस राष्ट्र ने पाकिस्तान को परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण के लिए 628. 4 मिलियन डॉलर दिए हैं?
चीन ने
Q. 13 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप, 2019 किस विश्व कप के सम्मान खेला जाएगा?
1992 के विश्व कप की तरह अर्थात् हर एक टीम प्रत्येक टीम से मैच खेलेगी।
really helpfull