राजस्थान की स्थिति, विस्तार, आकृति एवं भौतिक प्रदेश
Part – A
1. राजस्थान का प्रसिद्ध लसाडिया पठार किस जिले में स्थित है?
अ) उदयपुर
ब) जैसलमेर
स) कोटा
द) झालावाड़
उत्तर – उदयपुर
2. राजस्थान की प्रसिद्ध मुकुंदरा हिल्स की पहाड़ियां किस भौतिक प्रदेश में स्थित है?
अ) हाड़ोती पठार
ब) शेखावाटी प्रदेश
स) पं मरूस्थल
द) कोई नहीं
उत्तर – हाड़ोती पठार
currentclasses.com
3. किस जिले की तीव्र ढाल युक्त एवं कटी फटी पहाड़ियों को भाकर नाम से जाना जाता है?
अ) कोटा
ब) जालौर
स) सिरोही
द) उदयपुर
उत्तर – सिरोही
4. राजस्थान की कौनसी पहाड़ियां मध्य अरावली श्रेणी में स्थित है?
अ) मेरवाड़ा पहाड़ियां
ब) रोजा भाखर पहाड़ियां
स) गोगुंदा पहाड़ी
द) उक्त सभी
उत्तर – मेरवाड़ा की पहाड़ियां
currentclasses.com
5. कुंभलगढ़ एवं गोगुंदा के बीच कौन सा पठार स्थित है ?
अ) लसाडिया पठार
ब) छप्पन पठार
स) भाखर पठार
द) भोराट पठार
उत्तर – भोराट पठार
currentclasses.com
6. पश्चिम राजस्थान में ‘पश्चिमी रेतीला मैदान’ की पूर्वी सीमा कौनसी समवर्षा रेखा बनाती हैं?
अ) 40 सेमी
ब) 50 सेमी
स) 20 सेमी
द) 30 सेमी
उत्तर – 50 सेमी
7. बीहड़ प्रभावित राजस्थान के जिले कौनसे हैं?
अ) कोटा, सवाई माधोपुर, धौलपुर
ब) बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जैसलमेर
स) नागौर, चूरु, झुंझुनू
द) अजमेर, कोटा, डूंगरपुर
उत्तर कोटा सवाई माधोपुर धौलपुर
9. गोड़वाड़ प्रदेश किस वृहत् भू आकृतिक विभाग का हिस्सा है?
अ) पश्चिमी शुष्क प्रदेश का
ब) हिमालय प्रदेश का
स) हाड़ौती पठार
द) पूर्वी मैदान
उत्तर – पश्चिमी शुष्क मरुस्थल का
10. प्रमुख पर्वत चोटिया एवं उनकी ऊंचाई के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए?
अ) जरगा अचलगढ़ कुंभलगढ़ रघुनाथगढ़
ब) जरगा रघुनाथगढ़ कुंभलगढ़ अचलगढ़
स) अचलगढ़ कुंभलगढ़ रघुनाथगढ़ जरगा
द) कुंभलगढ़ जरगा रघुनाथगढ़ अचलगढ़
उत्तर जरगा 1431 मीटर, अचलगढ़ 1380 मीटर, कुंभलगढ़ 1225 मीटर, रघुनाथगढ़ 1055 मीटर
currentclasses.com
[…] […]