चुरू जिले के महत्वपूर्ण प्रश्न
Q. 1 चूरू जिले को किसने बसाया था?
चुहरू नाम के जाट ने 1620 ई. में।
Q. 2 दुधवा खारा किसान आंदोलन किस जिले में हुआ?
चूरु जिले में।
Q. 3 राजस्थान के किस जिले में भभूता सिद्ध का मेला भरता है?
चुरू जिले के चंगोई (तारानगर) ।
Q. 4 सालासर बालाजी का मेला कब व कहां भरता है?
चैत्र व आश्विन पूर्णिमा को सालासर(sujangr) में।
Q. 5 गोगा (goga ji) मेला कब व कहां भरता है?
भाद्रपद कृष्णा नवमी (गोगानवमी) को ददरेवा (dadreva) में भरता है।
Q. 6 साहवा का गुरुद्वारा मेला कहां भरता है?
कार्तिक पूर्णिमा को साहवा (taranagar) में।
Q. 7 लोक देवता गोगाजी का जन्म स्थान कहां है?
ददरेवा में।
Q. 8 सालासर बालाजी मंदिर की स्थापना कब व किसने की थी?
सन 1754 ईस्वी में महात्मा श्री मोहन दास जी ने।
Q. 9 हनुमान जी का दाढ़ी मूंछ युक्त व माथे पर तिलक युक्त विग्रह देश में इस प्रकार का पहला मंदिर कहां है?
सालासर बालाजी, (salasar) का मंदिर
Q. 10 तिरुपति बालाजी मंदिर (sujanagr) का निर्माण किसने करवाया था?
वैंकटेश्वर फाउंडेशन ट्रस्ट ने 1994 में sujangar में करवाया।
Q. 11 राजस्थान का कौनसा मंदिर आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर की खूबहू प्रतिकृति है?
तिरुपति बालाजी मंदिर, सुजानगढ़ (sujangar) ।
सरदार शहर (churu) में।
Q. 14 चुरू जिले का सागर सिंधी मंदिर किस कारण प्रसिद्ध है?
सागर सिंधी मंदिर (टेम्पल) अपनी बेजोड़ कांच की जड़ाई एवं स्थापत्य कला (art) के लिए प्रसिद्ध है।
Q. 15 सेठानी का जोहर(जोहङा) कहां स्थित है?
चुरू जिले के रतनगढ़ में।
Q. 16 बीघाजी का स्मारक कहां स्थित है?
चूरू में
Q. 17 बिनादेसर का किला कहां स्थित है?
चुरू जिले में।
Q. 18 साहवा के गुरुद्वारे में गुरु गोविंद सिंह कब आए थे?
सन् 1706 में।
Q. 19 मूलचंद बादाम किस जिले के प्रसिद्ध काष्ट शिल्पी हैं?
चूरू जिले के ।
Q. 20 चूरू जिले के किस क्षेत्र को संगीतकारों का गढ़ कहा जाता हैं?
सुजानगढ़ को (sujangar) ।
Q. 21 6 मंजिला सुराणा हवेली, खेमका व पारखों की हवेलियां कहां की प्रसिद्ध है?
चूरू जिले की।
Q. 22 दान चंद चोपड़ा की हवेली, कन्हैयालाल बागला की हवेली कहां स्थित है?
चुरू जिले में।
Q. 23 चूरू का किला किस शासक ने बनवाया था?
खुशहाल सिंह 1739 ईस्वी में बनवाया।
Q. 24 8 खंभों की छतरी व टकड़ेतों की छतरियां कहां स्थित है?
चुरू जिले में।
Q. 25 राजस्थान में सबसे कम वन क्षेत्र वाला जिला कौन सा है?
चूरू जिला।
Q. 26 कोठारी हवेली, ढोला मारू के चित्र व गंगा जी का मठ कहां का प्रसिद्ध है?
चुरू जिले का।
Q. 27 हनुमान जी की मां अंजना देवी का मंदिर चुरू जिले में कहां है?
सालासर में (salasar)।
web scraping canada – You can web scraping everything that is available on the site publicly.